धनबाद, अप्रैल 11 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ में वैसाखी पर्व पर दो दिवसीय गुरमत समागम का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि 12 और 13 अप्रैल को बड़ा गुरुद्वारा परिसर में इसका आयोजन होगा। कार्यक्रम में उच्च कोटि के रागी जत्था सरबजीत सिंह अमृतसर वाले एवं ढाढ़ी जत्था सतपाल सिंह पंजाब (नकोदर) को विशेष तौर आमंत्रित किया गया है। 12 अप्रैल को दिन के दस बजे गुरुद्वारा दीवान हाल में अमृत संचार से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। वहीं संध्या में ढाढ़ी जत्था सतपाल सिंह ताज खालसा पंथ की सृजना दिवस पर अपने विचारों को वारों के माध्यम से संगतों को निहाल करेंगे। वहीं रागी जत्था सरबजीत सिंह अमृतसर वाले गुरुओं की वाणी का सबद गायन के माध्यम से संगत को निहाल करेंगे। 13 अप्रैल को सुबह रखे गए...