चुरू, अगस्त 28 -- वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भीषण हादसे में राजस्थान के चार व्यापारी भाइयों की भी मौत हो गई। ये सभी कश्मीर से लौटकर माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। चारों एक ही परिवार के थे। वैष्णो देवी मार्ग पर अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के एक ही परिवार के चार व्यापारी भाइयों की 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में मौत हो गई। सुजानगढ़ (चूरू) और नागौर जिलों के निवासी सभी चार भाई मंगलवार दोपहर अर्धकुमारी मंदिर के पास भारी मलबे और पत्थरों के नीचे दब गए। परिवार के सदस्यों के अनुसार, यह समूह पिछले एक हफ्ते से श्रीनगर की यात्रा पर था। वापस लौटने के बाद वे माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे। मृतकों की पहचान सुजानगढ़ के इंदिरा प्लाजा मा...