मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन हादसे में दक्षिणी रामपुरी के छह श्रद्धालुओं की मौत और पांच से ज्यादा घायल होने के बाद अभी पीड़ित परिवार गमजदा है। छह श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार होने के बाद वहां पीड़ितों को हाल जानने और उन्हें सांत्वना देने के लिए लोगों को पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार की शाम बसपा जिलाध्यक्ष अपनी पूरी कमेटी के साथ पीड़ितों के घर पहुंचे और उनके साथ दुख की घड़ी में खड़े रहने का आश्वासन देने के साथ ढांढस बढ़ाई। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद भी दी। दक्षिणी रामपुरी में मृतकों व घायलों के परिजनों से मिलने के लिए बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनके घर पहुंचा और परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शोक संवेदना व्यक्त ...