लखनऊ, अगस्त 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा में हुए प्राकृतिक आपदा की चपेट में आए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कालकवलित हुए उत्तर प्रदेश के सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के शव उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करने के भी दिए निर्देश हैं। इसके लिए पीसीआर रियासी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 9070907017 है। इससे संपर्क करने पर बताया गया कि घटना में अभी तक कुल मृतक और घायल लगभग 23 लोग हैं। इनको रेस्क्यू किया जा चुका है। इनमें से नौ लोगों की मृत्यु हुई है। जिनका विवरण अभी तक प्राप्त नहीं है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उत्तर प्रदेश मुज्जफरनगर की अंजली व कार्तिक की म...