नई दिल्ली, जून 23 -- जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर सोमवार को बारिश के बाद भारी भूस्खलन हो गया जिसके चलते नए मार्ग पर बैटरी कार सेवा को बंद कर दिया गया है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों के अनुसार त्रिकुटा पर्वत में स्थित पवित्र तीर्थ के नए यात्रा मार्ग पर तेज बारिश के चलते भारी भूस्खलन हुआ है। इसके बाद यात्रियों को पुराने यात्रा मार्ग की ओर भेजा जा रहा है और यात्रा निर्बाध जारी है। हिमकोटी मार्ग के सत्या व्यू प्वाइंट पर जिस समय भूस्खलन की यह घटना हुई, तब वहां कोई भी यात्री नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि श्राइन बोर्ड के कर्मचारी करीब 30 फिट क्षेत्र में फैले मलबे को हटाने में लगे हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि इस मार्ग पर बैटरी कार सेवा बंद कर दी गई है।

ह...