रिषिकेष, अप्रैल 8 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग की ढलान स्थिरता के लिए कार्य करेगा। इसके लिए टीएचडीसी, माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के बीच मंगलवार को त्रिपक्षीय समझौता हुआ। टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल देश के लोगों के मध्य असीम आस्था और श्रद्धा का स्रोत है। इसी विशेष कार्य में एक विश्वसनीय तकनीकी भागीदार के रूप में अपनी भूमिका को सुदृढ़ करते हुए, टीएचडीसीआईएल ने माता वैष्णो देवी, कटरा, जम्मू-कश्मीर के श्राइन बोर्ड और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आठ अप्रैल को कटरा, जम्मू-कश्मीर में श्राइन बोर्ड के केंद्रीय कार्यालय में औपचारि...