प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माता वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु रेलवे की लापरवाही का शिकार हो गए हैं। ट्रेनों में आरक्षित टिकट की बुकिंग कराने के बाद बार-बार रद्द का मैसेज आने से हजारों यात्री परेशान हैं। अलोपीबाग निवासी दवा व्यापारी नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में जाने वाले 43 श्रद्धालुओं की यात्रा की तैयारी पूरी थी, लेकिन रेलवे ने उनके आने-जाने की दोनों ट्रेनें रद्द कर दीं। इससे सभी यात्री परेशान हैं और अपनी तय यात्रा को लेकर असमंजस में हैं। नागेंद्र शुक्ला ने बताया कि वे हर साल अपने मित्रों और परिवारजनों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा करते हैं। इस बार भी उन्होंने 43 लोगों के साथ दो नवंबर को प्रस्थान का कार्यक्रम तय किया था। इसके लिए दो सितंबर की सुबह 39 यात्रियों का जम्मू मेल में आरक्षित...