रियासी, अगस्त 27 -- कटरा में अर्धकुमारी के पास माता वैष्णो देवी धाम के रूट पर भारी भूस्खलन हुआ है। इस हादसे में अब तक 31 लोगों के मरने की खबर आ चुकी है, जबकि 23 लोग जख्मी हुए हैं। इस हादसे के बाद अस्थायी तौर पर वैष्णो देवी की यात्रा को रोक दिया गया है। भारी बारिश के चलते यह हादसा हुआ है, जो अब भी जारी है। इसके कारण बचाव कार्य में भी देरी हो रही है। यही नहीं हादसे के बाद सैकड़ों ऐसे श्रद्धालु हैं, जो अपने घरों को जाने की बाट जोह रहे हैं। यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों से आए सैकड़ों लोग फिलहाल यहां से निकलना चाहते हैं, लेकिन ट्रेनें रद्द होने के चलते फिलहाल उनके हिस्से इंतजार ही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...