नई दिल्ली, अगस्त 31 -- दिल्ली के केशव नगर में रहने वाला एक परिवार तीन साल के बच्चे का मुंडन कराने के लिए वैष्णो देवी गया था, लेकिन लैंडस्लाइड के हादसे में बच्चे के माता-पिता और बहन समेत परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। कटरा से आए सभी शवों का शनिवार को बुराड़ी के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, हादसे में घायल बच्चा अभी भी आईसीयू में भर्ती है। परिवार के सदस्य अभिषेक ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अभिषेक ने बताया कि उनके मामा राजा के बेटे अयांश का मुंडन मन्नत के अनुसार, वैष्णों देवी में कराना था। इसलिए राजा, उनकी पत्नी पिंकी, अयांश, बेटी दीपांशी एवं आयुषी, बड़े भाई अजय और मां रामकुमारी देवी 23 अगस्त को वैष्णों देवी रवाना हुए थे। इसमें अजय, राजा, पिंकी और 12 वर्षीय दीपांशी की हादसे में मौत हो गई, जबकि अयांश अभी भी कटरा स्थित अस...