भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर । वैष्णो देवी में आए प्राकृतिक आपदा के बाद कई ट्रेनों के रूटों का डायवर्ट , शॉर्ट टर्मिनेट और यात्रा की लंबाई को घटाया गया है। यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसको लेकर तमाम जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने सार्वजनिक कर दिया है। ताकि जाने वाले यात्री आगे की यात्रा के लिए वैक्लपिक व्यवस्था कर सके। इन ट्रेनों में किया गया है आंशिक रूप से फेरबदल - ट्रेन संख्या 15097 भागलपुर - जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस 04, 11, 18 और 25 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा अंबाला कैंट पर समाप्त होगी। - 15098 जम्मू तवी - भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 02, 09, 16, 23 और 30 सितंबर को शुरू होने वाली यात्रा अंबाला कैंट से शुरू होगी - ट्रेन संख्या* 22317 सियालदह - जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस 08, 15, 22 और ...