रांची, नवम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मंदिर से आभूषण चोरी के आरोप में खेलगांव थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नसीम अंसारी और तनवीर अंसारी खेलगांव इलाके में रहते हैं। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। यह कार्रवाई कपिल देव तिवारी नामक शख्स की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद कार्रवाई की गई है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम माता वैष्णो देवी के मंदिर में आरती के बाद सोने का आभूषण चोरी कर लिया गया था। इसकी जानकारी खेलगांव थानेदार को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। लेकिन उन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया। आरोपियों के पास मांगटीका, नथिया, कान का कुंडल और गले का हार बरामद किया गया। दोनों आरोपियों ने पुलिस के ...