मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- मां वैष्णो देवी भूस्खलन हादसे में असमय काल के ग्रास बने दीपेश व अनंत के दादा दशमेश को पूर्व सांसद कादिर राणा ने 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि सौंपी है। साथ ही मकान निर्माण के लिए एक टन सरिया भी दिया है। पीड़ित परिवार के साथ दक्षिणी रामपुरी के लोगों ने मदद करने पर आभार भी जताया है। पिछले दिनों सपा नेता एवं पूर्व सांसद कादिर राणा ने दक्षिण रामपुरी पहुंचकर देशराज प्रजापति के परिवार में अनंत व दीपेश की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय पाए जाने पर 50 हजार रुपये व मकान बनाने के लिए एक टन सरिया देने की घोषणा की थी। मंगलवार को पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एड. अब्दुल्ला राणा, विनय पाल, बृजराज सैनी,साजिद हसन,डॉ नरेश विश्वकर्मा आदि ने देशराज प्रजापति के घर पहु...