सहारनपुर, जनवरी 16 -- गुप्त नवरात्रि के अवसर पर श्री माता वैष्णों देवी धाम मंदिर परिसर में 19 जनवरी से शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। शुभारंभ मंगल कलश यात्रा से होगा। यज्ञ संचालक पं. अवनीश वशिष्ठ ने बताया कि गुप्त नवरात्र के गंगोह में पहली बार होने वाले शत चंडी महायज्ञ से पहले 18 जनवरी को प्रायश्चित कर्म एवं दश विधि स्नान होगा। 19 जनवरी को गणेशाम्बिका सहित पचांग पूजन कराने के बाद मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गो पर मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। 20 जनवरी को सविधि नित्य मण्डप पूजन कराया जाएगा जबकि 21 जनवरी को अरणी मंथन, वैदिक मंत्रों द्वारा अग्नि नारायण का प्राकट्य होगा। यज्ञाचार्य के अनुसार प्रतिदिन मंडप पूजन एवं फल सब्जियो द्वारा माता भगवती का सहस्त्रार्चन कराया जाएगा। 25 को मंडप पूजन के बाद विशेष भगवत्यार्चन कराया जाएगा। 26 जनवरी को म...