मऊ, अगस्त 25 -- मऊ। नगर क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला निवासी अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के जनपद उपाध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष और वर्तमान नगर कमेटी के संरक्षक 56 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद मद्धेशिया की माता वैष्णो देवी दरबार में दर्शन के दौरान शनिवार को हृदयगति रुकने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। बताते चलें कि शत्रुघ्न प्रसाद मद्धेशिया अपनी पत्नी व छोटे बेटे व बहू के साथ माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन हेतु गए थे। शनिवार को सभी सुबह दर्शन करके माता की दरबार से लौटने को थे वे जैसे ही मुड़े की अचानक वहीं अचेत होकर गिर पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें मंदिर में चिकित्सा सेंटर में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंदिर के लोगों ने परिजनों की मदद किया। वे शव का पंचनामा तैयार कर शव को परिजनों को सौंपा दिए। ...