अमरोहा, अगस्त 21 -- हसनपुर से वैष्णो देवी जा रही बस जम्मू में सूखी नहर में गिर गई। हादसे में बस में सवार युवक की मौत हो गई। अन्य 20 लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में करीब 60 लोग सवार थे। घायलों को वहीं के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। ग्रामीण जम्मू के लिए रवाना हो गए। हसनपुर थाना क्षेत्र के रूखालू गांव से 18 अगस्त की रात बस वैष्णो देवी दर्शन को रवाना हुई थी। हिमाचल में घूमने के बाद बस शिव पौड़ी दर्शन को जा रही थी। लखनपुर बार्डर पर चालक को नींद की झपकीं आने पर बस सूखी नहर में गिर गई। उसकी गहराई करीब 30 फिट से अधिक बताई जा रही है। हादसे के बाद बस में ज्यादातर लोग सो रहे थे। बस गिरने पर लोग घबराकर उठे तथा बचाव के लिए चीख पुकार शुरू कर दी। हादसे में रूखालू गांव निवासी इकबाल (20)...