बिजनौर, मई 9 -- जंग के हालात देखते हुए दो परिवारों ने नगीना से सौरभ मित्तल वैष्णो देवी की यात्रा जा रहे थे उनका टिकट 9 मई शुक्रवार का था। उन्होंने जंग के हालात देखते हुए अपना टिकट कैंसिल कर दिया। मोहल्ला लाल सराय स्थित सौरभ मित्तल ने बताया कि मेरा 04 व्यक्तियों का परिवार अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित एंव मेरे मित्र राजकुमार अपने परिवार के साथ 09 मई को जाने की बुकिंग थी बुकिंग कैन्सिल करा दी है। उन्होंने कहा जंग के हालातों के कारण बुकिंग कैन्सिल कराई है कभी वहां जाकर फंस जाए और वापसी आने मे दिक्कत हो जाए। अब वहां एरिया भी सील कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...