कानपुर, अक्टूबर 31 -- कानपुर, संवाददाता। किदवई नगर में घर से स्कूल के निकली नाबालिग तीनों छात्राएं गुरुवार देर रात खुद घर पहुंच गई। बेटियाें का सकुशल देख परिवारीजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जम्मू की ट्रेन छूटने के बाद तीनों छात्राएं लखनऊ से झकरकटी बस अड्डे आईं थी, जहां मुस्तैद पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जूही बारादेवी में रहने वाली एक महिला की कक्षा छह में पढ़ने वाली 12 वर्षीय बेटी गुरुवार को अपनी हम उम्र कक्षा सात में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ घर से स्कूल के लिए निकली थी। इस दौरान बेटी के स्कूल न पहुंचने पर प्रबंधन ने फोन कर जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए। फिर पता चला कि कक्षा सात में पढ़ने वाली उसकी दोनों सहेलियां भी स्कूल नहीं पहुंची। शिकायत पर पुलिस टीम के सीसी फुटेज खंगालने पर तीनों छात्राएं कानप...