मथुरा, सितम्बर 26 -- मथुरा। मां वैष्णोदेवी मित्रमंडल के 19वें देवी जागरण व वैष्णोदेवी गुफा की तैयारियां तेज चल रहीं है। इसके लिए जवाहर इंटर कालेज मैदान में हजार फुट की गुफा बन रही है। अध्यक्ष अंशुमान गोयल ने बताया की यहां जम्मू, कलकत्ता के कारीगर गुफा बना रहे हैं। वैष्णोदेवी गुफा में बाणगंगा, चरण पादुका, अर्द्ध कुमारी, भगवती भवन, नवदुर्गा व भैरो बाबा दर्शन होगें। महासचिव शशांक पाठक व कोषाध्यक्ष बंटी गोला ने बताया कि शोभायात्रा 28 सितंबर प्रातः स्वामी घाट से बैंडबाजे, काली अखाड़े व झंकियों सहित शुरु होकर यहां पहुंचेगी। दोपहर में देवी का पंचामृत अभिषेक व कन्या लांगूरा पूजन होगा। रात में जागरण व छप्पन भोग दर्शन होंगे। इसमें कानपुर की शर्मा सिस्टर, संदपी मस्ताना, वृंदावन के प्रमोद उपाध्याय, मथुरा के अश्विनी शर्मा, आगरा से जीतू साउंड देवी भजन ग...