देहरादून, मई 15 -- श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आचार्य भक्ति विचार विष्णु महाराज ने कहा कि वैष्णव सेवा ही सबसे उत्तम धर्म है। अन्न, वस्त्र देकर ही सेवा नहीं होती, उनकी आज्ञा का पालन करना भी वैष्णव धर्म कहलाता है। आचार्य विष्णु महाराज गुरुवार को श्री चैतन्य गौड़ीय मठ डीएल रोड में चल रहे हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा वैष्णव जन वे होते हैं, जिन्होंने अपने जीवन को पूर्ण रूप से ठाकुर-गुरु की सेवा में लगाया हुआ है। वैष्णव सेवा से हमारे बुरे कर्म समाप्त होते हैं, जब जीवन में वैष्णवों की कृपा दृष्टि होती है, तब भक्ति का मार्ग अधिक सरल हो जाता है और भगवान की प्रसन्नता हमारे जीवन में जल्दी हो जाती है। मठ रक्षक त्यागी महाराज ने सम्मेलन के दौरान सहयोग देने वाले भक्तों का धन्यवाद किया और देश ...