साहिबगंज, अगस्त 14 -- साहिबगंज। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। खास यह है कि इस बार वैष्णव व स्मार्तजन रोहिणी नक्षत्र में एक साथ प्रभु का जन्मोत्सव मनाएंगे। केवल औदायिक रोहिणी नक्षत्र मतावलंबी अगले दिन यानी 17अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। अर्ध रात्रि को 12 बजे प्रभु का जन्म होते ही चहुंओर उल्लास छा जाएगा। आचार्य पंडित पंकज पाण्डेय ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की निषिद्वयापनी अष्टमी तिथि तथा रोहिणी नक्षत्र दोनों नहीं मिल रहे हैं। धर्मसिंधु में कहा गया है कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि निषिद्ध्यापनी ग्राह्म यानि यदि तिथि निषिद्वयापनी अष्टमी नहीं मिल रही हो तो ऐसी दशा में फिर धर्मसिंधुकार ने कहा है कि यदि दो दिन अष्टमी तिथि मिल रही हो तो दूसरे दिन भगवान श्री कृष्ण का ...