नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माणाधीन बिलिमोरा स्टेशन का दौरा किया। इसमें उन्होंने निर्माण कार्य और पटरी बिछाने के कार्यों का जायजा लिया। एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि वैष्णव ने स्टेशन के अग्रभाग, आंतरिक स्थानों, प्लेटफॉर्म क्षेत्रों, आधुनिक यात्री सुविधाओं जैसे प्रतीक्षालय, नर्सरी, शौचालय और खुदरा दुकानों का जायजा लिया। बिलिमोरा, मुंबई और अहमदाबाद के बीच बन रहे भारत के पहले 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के 12 स्टेशन में से एक है। स्टेशन का आगे को भाग बिलिमोरिया शहर के प्रसिद्ध आम के बागों से प्रेरित है। रेल मंत्रालय के अनुसार आंतरिक स्थानों और प्लेटफार्म क्षेत्र को पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी और उसे हवादार बनाने के लिए विशेष डिजाइन किया गया है। बयान ...