रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वैष्णो देवी मंदिर वैष्णवी शक्तिपीठ आश्रम स्वर्ण फार्म वाली देवी आदर्श कॉलोनी में ब्रह्मलीन श्रीमद् वैष्णवी शक्तिपीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी का प्रथम निर्माण दिवस आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह दस बजे वैष्णो भजन मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसका संचालन हरिधाम मंदिर के महंत मनीष सलूजा ने किया। इसके बाद सितारगंज दुर्गा ज्योतिपीठ की शांतेश्वरी माता, मनकोमेश्वर मंदिर के स्वामी नारायण चैतन्य महाराज, तुलसीधाम मलसा के राजेंद्र, अनंत प्रेम आश्रम की निष्ठानंद बाई-कंचन बाई और भजनगढ़ गुरुद्वारा के महंत विक्रम बाबा ने भक्तों को प्रवचन दिए। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। रुद्रपुर के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और यूपी से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम म...