दुमका, मई 19 -- फॉरेस्ट कॉलोनी बंदरजोड़ी में वैष्णवी माँ दुर्गा प्रतिष्ठा के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर में मातारानी का दरवाजा सजाया गया और एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बंदरजोड़ी मंदिर से शुरू होकर डीसी चौक और बस स्टैंड होते हुए मंदिर तक पहुंची। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, जो नाचते-गाते और भजन गाते हुए कार्यक्रम में शामिल हुईं। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और वैष्णवी माँ दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट की। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने माँ दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...