सहारनपुर, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के तत्वावधान में संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन वैष्णवी नृत्यालय में किया गया। इस अवसर पर कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, और नोएडा से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर विधायक राजीव गुंबर, पार्षद ज्योति प्रजेश, अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना रंजना नैब, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ से पधारे डॉ. पवन कुमार, आगरा से आए डॉ. शिव शंभू और प्रयागराज से आए जलज श्रीवास्तव ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में कथक नृत्य, शास्त्रीय एवं सुगम संगीत की प्रस्तुतियों के साथ इसराज, सरोद, संतूर, सितार और तबला वादन भी हुआ, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। निर्णायक मंडल में डॉ. शिव शंभू और ऑल इंडिया रे...