पाकुड़, सितम्बर 23 -- अमड़ापाड़ा, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन वैष्णवी माता दुर्गा मंदिर प्रांगण में भी माता की आराधना की गई। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में पूजा करते देखने को मिला। भक्ति में सराबोर श्रद्धालुओं ने पूजन कर मां दुर्गा से मंगल की कामना की। वहीं बनारस से आए आचार्य नागेश मिश्र, सुनील मिश्र के द्वारा भक्तिमय माहौल में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा को संपन्न कराया गया। पूजन के बाद सभी भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित किया व माता रानी की वंदना जगजननी की आरती लगाई। आरती वंदना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। वही मंदिर में आए भक्तों ने पाठ का श्रवण किया व माता रानी को पुष्पांजलि अर्पित कर फूल, बेलपत्र, फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाया। वहीं संध्या में श्रद्धाल...