जमुई, नवम्बर 10 -- झाझा, नगर संवाददाता श्री श्री 108 श्री वैष्णवी दुर्गा मंदिर झाझा में प्रसाद के रूप में श्रद्धालु महिलाओं ने माता को अर्पित की गई साड़ियां एवं लहंगे खरीदे। रविवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित माता को अर्पित करने के बाद रखे गए वस्त्र को श्रद्धालुओं के बीच विक्रय करने के लिए बोली लगाई गई थी। मंदिर कमेटी को लगभग 70 हजार रुपए कि इस बिक्री से आमदनी हुई। मंदिर कमेटी के संयोजक प्रभास बंका की उपस्थिति में कमेटी के सदस्यों में साधु केसरी सचिन गुप्ता भावनेश त्रिवेदी, नंदु गुप्ता संटु गुप्ता, लक्ष्मी नारायण बंका, रिंकू बंका, चन्दन यादव, पप्पु कुमार, आशीष कुमार, शिवम् सागर आदि सदस्यगण उपस्थित थे। बकौल संयोजक प्रभाष उर्फ गुड्डू बंका प्रतिवर्ष इस प्रकार माता के प्रसाद के रूप में इन साड़ियों एवं लहंगों की मंदिर कमेटी के द्वारा बिक्री की ज...