बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट के नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को भव्य कार्यक्रम में शपथ दिलाई गई। शुक्रवार को मंडावर रोड पर महादेवपुरम स्थित वैष्णवी चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हाल ही नियुक्त किए गए पदाधिकारियों और सदस्यों को पद की शपथ दिलाई गई। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार और संचालन उपाध्यक्ष योगेश चंद्र शर्मा ने किया। मनोज कुमार को सचिव, संदीप पांडेय को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। कावेंद्र सिंह, दीपक कुमार व अन्य को सदस्य पद की शपथ दिलाई गई। बाद में हुई बोर्ड बैठक में ट्रस्ट ने सामाजिक कार्यों में और तेजी लाने की बात दोहराई गई। इस दौरान ट्रस्ट की संयुक्त सचिव कविता चौहान समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...