हरिद्वार, फरवरी 19 -- पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में दो दिवसीय नमामि गंगे कार्यशाला के समापन पर पोस्टर, वाद-विवाद, भाषण, क्विज प्रतियोगिताओं में अव्वल वैष्णवी, कनिष्का, लक्ष्मी, महिमा, गुनगुन, वैष्णवी, छवि, और वंशिका को पुरस्कार दिए गए। इससे पहले समापन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या पूनम राणा और प्रमुख वक्ता डॉ. इंदुजा मिश्रा ने मां गंगा के मॉडल के समक्ष दीप जलाकर किया। डॉ. इंदुजा मिश्रा ने गंगा बेसन में अन्य उत्पादन की उपयोगिता विषय पर व्याख्यान दिए। इस कार्यशाला में गंगा की स्वच्छता और अविरलता के महत्व पर चर्चा की गई। इसके अलावा गंगा की उपयोगिता पर भी चर्चा की गई। इसके बाद विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...