गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा स्थित वैष्णवधाम गोल मंदिर में गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथा का शुभारंभ मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकालकर किया गया। यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर क्षेत्र की परिक्रमा की। इस दौरान सांस्कृतिक गीतों से माहौल मनमोहक हो उठा। यात्रा खोड़ा के लोकप्रिय विहार की गलियों से होते हुए वापस मंदिर पर आकर समाप्त हुई। यात्रा में लव उपाध्याय, मनोज, राजेश चौधरी, प्रवीण, ऋषि चौहान, रमन ठाकुर, दिव्यांश राजपूत, सूर्या ठाकुर, साहिल गुप्ता, कृष्णा राजपूत, रोशन उपाध्याय सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...