अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़ । डीएस महाविद्यालय अलीगढ़ के मिनी सभागार में व्यापार प्रबंधन विभाग द्वारा वैश्वीकरण अर्थव्यवस्था पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्र-छात्राओं ने वैश्वीकरण के पक्ष में वैश्विक बाजारों तक बेहतर पहुंच, उन्नत प्रौद्योगिकी, विकासशील देशों के बड़े उद्योगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में बेहतर भविष्य की संभावनाएं पर जोर दिया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर अंशु अग्रवाल एवं प्रोफेसर वीना चौहान ने निभाई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योग्यता सिंह, डॉ. स्वाति जैन, प्रो. रेणु अग्रवाल, डॉ. रफीकुर रहमान, डॉ अस्मिता श्रीवास्तव, डॉ. अंकित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, कृष्ण कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...