नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के एक आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा 20 सितंबर को अयप्पा भक्तों का एक वैश्विक सम्मेलन आयोजित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी थीं। ये याचिकाएं न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति ए. एस. चंदुरकर की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आईं, जिन्होंने हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। केरल हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने 11 सितंबर को अपने आदेश में सबरीमला की पवित्रता और पंपा नदी के पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने के व्यापक हित में कई निर्देश पारित किए थे। इसमें कहा गया था कि हमें 20 सितंबर को पंपा नदी के तट पर आयोजित होने वाले वैश्विक अयप्पा संगमम के आयोजन पर रोक लगाने का क...