सहारनपुर, नवम्बर 22 -- यूनाइटेड किंगडम की संस्था ग्लोबल एजुकेशन की टीम की डायरेक्टर मिशेल ब्राउन अपनी टीम के साथ शनिवार को स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल पहुंची। इस दौरान मिशेल ने विदेश में अध्ययन के लाभ, छात्रवृत्ति योजनाओं, वित्तीय प्रबंधन और वैश्विक रोजगार क्षमता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में मिशेल ब्राउन ने कहा कि वैश्विक शिक्षा केवल एक डिग्री नहीं बल्कि यह भविष्य में किया गया सबसे बड़ा निवेश है। कहा कि यह आपको अप्रत्याशित अवसर प्रदान करता है। मिशेल ने वित्तीय प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अपने रोजगार में बुद्धिमानी से पैसा इस्तेमाल करने की कला और विज्ञान ही वित्तीय प्रबंधन कहलाता है। हमें अपने जोखिम और लाभ को ध्यान में रखते हुए उसके अनुरूप ही किसी भी कारोबार में पैसा लगाना चाहिए। ...