प्रयागराज, सितम्बर 30 -- नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग व समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'वैश्विक शांति एवं सुरक्षा में समागम की प्रासंगिकता विषय पर दो दिनी राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. हिमांशु शेखर झा ने कहा कि आचरण और संस्कार में शांति लाना आवश्यक है। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने कहा कि विश्व स्तर पर समरसता स्थापित करना ही स्थायी शांति का मार्ग है। प्रो. पीके शाहू, डॉ. एससी तिवारी और अन्य वक्ताओं ने शांति के विभिन्न आयामों पर विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...