गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को यहां ब्रिटेन की प्रतिष्ठित साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी सेक्टर-59 में स्थित कैंपस का शुभारंभ किया। यह सिर्फ एक विश्वविद्यालय परिसर का शुभारंभ नहीं, बल्कि भारत को विकसित भारत 2047 के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन अर्थ-वन फैमिली-वन फ्यूचर के वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर आधारित शिक्षा के वैश्विक हब में बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय उच्च शिक्षा व्यवस्था में आए ऐतिहासिक बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि विश्व की प्रतिष्ठित क्वा...