समस्तीपुर, जुलाई 30 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी के एएनडी कॉलेज में चल रहे एआईएसएफ के 5 दिवसीय राज्य स्तरीय चेतना शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने विधिवत समापन की घोषणा की। समापन से पूर्व जेएनयू के पूर्व प्राध्यापक एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध व अफ़्रीकी अध्ययन के विशेषज्ञ प्रो सुबोध कुमार मालाकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि छात्र नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने वैश्विक दक्षिण के विकासशील देशों की भूमिका, नव उपनिवेशवादी प्रवृत्तियों और भारत अफ्रीका संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे वैश्विक राजनीति के इस असमान ढांचे को केवल पाठ्य सामग्री के रूप में नहीं, बल्कि जनपक्षधर दृष्टिकोण से समझें और उसमें हस्तक्षेप करें। उन्होंने कहा कि आज के दौर में छात्रों की भूमिका के...