धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट ऑफ यूनाइटेड नेशंस (आईआईएनयूएन) 2025 झारखंड चैप्टर का सम्मेलन रविवार को हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और वैश्विक मुद्दों पर गंभीर विमर्श कर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। इस आयोजन में विद्यार्थियों ने संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली के अनुरूप विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय विषयों जैसे जलवायु परिवर्तन, वैश्विक सुरक्षा, मानवाधिकार और सतत विकास जैसे मुद्दों पर प्रस्ताव और बहस प्रस्तुत की। छात्रों ने गंभीरता, आत्मविश्वास और परिपक्वता के साथ वैश्विक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल कांग्रेस नेत्री अनुपमा सिंह, देवकी पाठशाला के संस्थ...