मेरठ, मई 30 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने गुरुवार को वैश्विक मंच पर अपनी दस्तक दे दी। तकनीक और रिसर्च में श्रेष्ठ करने के लिए सीसीएसयू ने वियतनाम में राज्य पोषित विवि नोंग लाम यूनिवर्सिटी और होची मिन्ह सिटी ओपन यूनिवर्सिटी के साथ दो अलग-अलग एमओयू साइन किए हैं। उद्देश्य दोनों देशों के बीच शिक्षा, शोध और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देना है। पहला एमओयू नोंग लाम यूनिवर्सिटी, होची मिन्ह सिटी वियतनाम के बीच हुआ। इसमें दोनों विवि उच्च शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। दोनों विवि ने फूड साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, एआई, स्मार्ट कृषि, आईटी और अन्य उभरते क्षेत्रों में शिक्षक और शोधकर्ताओं के आदान-प्रदान को प्राथमिकता देने की सहमति दी। नोंग लाम यूनिवर्सिटी ने सीसीएसयू की कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला से अनुभवी शिक्षकों द्वारा व...