बांका, जून 5 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के किसानों की पहुंच वैश्विक बीज बाजार तक होगी। अब उनके बीजों की ब्रांडिंग कर राष्ट्रयी एवं अंतर्राष्ट्रीय बीज बाजारों में बेची जायेगी। इसके लिए भारतीय सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) की स्थापना की गई है। जिससे सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से किसानों द्वारा उत्पादन किये जाने वाले उन्नत एवं पारंपरिक बीजों की बिक्री राष्ट्रयी एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी की जा सके। बीबीएसएसएल का लाभ सीधे बीज उत्पादक किसानों के बैंक खातों में जाएगा। इसके लिए सहकारी समितियों के जरिये क्षेत्र के किसानों को प्रमाणित और वैज्ञानिक तकनीक से तैयार किये गये बीज उपलब्ध कराये जाएंगे। जिससे वे उन्नत व पारंपरिक बीजों का उत्पादन कर सकेंगे। किसानों द्वारा उत्पादन किये गये बीजों का सर्टिफिकेशन भी होगा और उसकी ब्रांडिंग कर बीबी...