ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 के उद्घाटन में वैश्विक उथल-पुथल के बीच भी भारत की आर्थिक चमक को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने न सिर्फ 'मेक इन इंडिया' की ताकत का बखान किया, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को और पंख देने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाधाओं के बावजूद भारत आगे बढ़ रहा है।वैश्विक चुनौतियों के बीच आत्मनिर्भरता की राह वैश्विक व्यापार में भारत को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के H-1B वीजा शुल्क में बढ़ोतरी। लेकिन पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि इन बाधाओं के बावजूद भारत आत्मनिर्भरता के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।'मेक इन इंडिया' का नया जोश पीएम मोदी ने कहा, "हमारा लक्ष्य ह...