रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। महानगर भाजपा के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभिया के तहत हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हटिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ओबरिया रोड स्थित नंदन पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने की। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भारत केवल स्वदेशी को अपनाकर ही आगे बढ़ सकता है। महात्मा गांधी ने स्वदेशी को हथियार बनाकर देश को आजादी दिलाई थी, अब उसी भावना के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अब भारत का धर्म बन गया है, हर नागरिक को इसे अपनाना चाहिए। मरांडी ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रदेश ...