दरभंगा, सितम्बर 9 -- दरभंगा। लनामिवि के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सोमवार को फिनिशिंग स्कूल प्रोग्राम ऑन थ्री डी प्रिंटिंग एंड एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया गया। यह दो दिवसीय बूटकैंप कार्यक्रम में विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार के इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए आयोजित किया गया है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्रायोजित एवं सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडेक) के माध्यम से कार्यान्वित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उन्नत थ्री डी प्रिंटिंग और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें उद्योगधर्मी बनाना है। कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) के सहयोग से किया गया। बूटकैंप के पहले दिन ...