लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से इन्वेस्ट यूपी ने सोमवार को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उच्च-स्तरीय संवाद किया। यह अधिकारी अब प्रदेश में विदेशी-निवेश लाने के प्रयासों को और गति देंगे। प्रतिनिधिमंडल में 2001 बैच के वरिष्ठ राजनयिक ब्रातिस्लावा में भारत की राजदूत अपूर्वा श्रीवास्तव, भारतीय उच्चायोग लंदन में उप-उच्चायुक्त सुजीत घोष व आबिदजान में भारत के राजदूत राजेश शामिल थे। बैठक के दौरान, इन्वेस्ट यूपी की टीम ने राज्य की 34 से अधिक क्षेत्र विशिष्ट प्रगतिशील नीतियों, सुदृढ़ ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, बेहतर कनेक्टिविटी, अवस्थापना सुविधाओं के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया, जिसने उत्तर प्रदेश को भारत क...