लखनऊ, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश में वैश्विक निवेश लाने के लिए इंवेस्ट यूपी का एक प्रतिनिधिमंडल सिंगापुर गया हुआ है। इंवेस्ट यूपी के सिंगापुर डेस्क ने भारतीय उच्चायोग में उच्चायुक्त, डा. शिल्पक अंबुले के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की। इसका उद्देश्य सहयोग को और मजबूत करना तथा उत्तर प्रदेश में नए निवेश के अवसरों का तलाशना है। इंवेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने उच्चायुक्त को उत्तर प्रदेश के मजबूत औद्योगिक वातावरण, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तथा वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने की नीतियों के बारे में जानकारी दी। इसमें इंवेस्टर फैसिलिटेशन डेस्क, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति तथा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे, एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप, समर्पित फ्रेट कारिडोर और आधुनिक लॉजिस्टिक्स ...