रांची, जनवरी 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, क्षेत्रीय केंद्र रांची ने एमिटी विश्वविद्यालय रांची के सहयोग से उपनिवेशवाद से मुक्ति: शोध पद्धति विषय पर मंगलवार को विशेष व्याख्यान हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्वानों, विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को एक मंच प्रदान करना था, जहां ज्ञान निर्माण के लिए नई संभावनाओं और दृष्टिकोणों पर गहन चर्चा की जा सके। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सीयूजे के जनजातीय अध्ययन विभाग की प्रोफेसर डॉ सुचेता सेन चौधरी ने शोध पद्धतियों पर औपनिवेशिक प्रभावों की ऐतिहासिक विरासत को विस्तार से समझाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक ज्ञान निर्माण में स्वदेशी और हाशिए पर पड़े दृष्टिकोणों को समावेशित करना आवश्यक है। डॉ सुचेता ने कहा कि समावेशी और न्यायसंगत शोध पद्धतियों के निर्माण के लिए शो...