नैनीताल, मई 15 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से वैश्विक जलवायु परिवर्तन विषय पर मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रचनात्मक मॉडल्स के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की ओर से ग्रीनहाउस प्रभाव, ध्रुवीय ग्लेशियरों का पिघलना, कार्बन फुटप्रिंट, जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियां, वनों की कटाई तथा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत जैसे समसामयिक विषयों पर आकर्षक एवं सूचनाप्रद मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. हेम जोशी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में विषय की गहन समझ विकसित करने के साथ ही उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी सुदृढ़ करती हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. ललि...