लखनऊ, नवम्बर 22 -- -सीएमएस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन में जुटे 52 देशों के न्यायविदों व कानूनविदों ने भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की आवाज बुलन्द की लखनऊ, कार्यालय संवाददाता केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान प्रोद्योगिकी डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिये साझा दृष्टिकोण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि तकनीक उन्नति अपने साथ नई कानूनी और नैतिक चुनौतियां भी लेकर आती है। ऐसे में स्वतंत्रता, सुरक्षा और गोपनीयता के बीच सही संतुलन बनाते हुए महासागर, साइबर दुनिया और अंतरिक्ष आदि नए क्षेत्रों के लिए कानूनों को बदलना और विकसित करना होगा। डॉ. जितेन्द्र सिंह ने सीएमएस में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन में उपस्थित न्यायविदों का आह्वान किया कि एक ऐसा नेटवर्क बनाएं जो पृथ...