प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। ईसीसी के अर्थशास्त्र विभाग की ओर 'वैश्विक चुनौतियां और भारतीय अर्थव्यवस्था' विषय पर सोमवार को व्याख्यान हुआ। मुख्य वक्ता प्रो. भूपेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोविड-19 के बाद वैश्विक आपूर्ति शृंखला और व्यापार में गंभीर व्यवधान आया, लेकिन भारत ने इस समय को अवसर में बदलते हुए अनेक संरचनात्मक सुधार किए जैसे श्रम कानूनों में बदलाव, जीएसटी सुधार तथा प्रत्यक्ष कर सुधार। विशिष्ट वक्ता डॉ. नृपेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि भारत में विकास का क्रम उल्टा रहा, सेवा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ गया, जबकि विनिर्माण पीछे छूट गया। प्रो. राकेश रमन ने कहा कि कृषि भारत की वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, परंतु केवल कृषि पर निर्भर रहकर स्थायी विकास संभव नहीं। संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो...