प्रयागराज, फरवरी 23 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को सेक्टर-एक में स्थित भव्य गंगा पंडाल देश-विदेश के कलाकारों के नाम रहा। 10वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य-संगीत उत्सव में जुटे नामचीन कलाकारों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक डॉ़ सुभाष चंद्र यादव और कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर कोरियोग्राफर व नृत्य निर्देशिका रानी खानम के संयोजन में कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति की। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित पुष्पराज कोष्टी, भूषण कोष्टी और विवेकानंद कुरंगड़े के सुमधुर पखावज वादन से हुआ। ...