नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने उभरते बाजारों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए दुबई में एक कार्यालय खोला है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। कंपनी इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली तीसरी इकाई है, जिसने दुबई में अपना कार्यालय खोला है। सेल ने दुबई में अपने प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है। कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत सतीश कुमार सिवन, सेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...