लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की सराहना की है। भारत के विनिर्माण क्षेत्र में हो रहे ऐतिहासिक बदलाव को रेखांकित करते हुए विधायक ने कहा कि यह योजना न केवल उद्योगों को नई गति दे रही है, बल्कि भारत को वैश्विक उत्पादन हब बनाने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभा रही है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने विचार साझा करते हुए विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि पीएलआई योजना भारत की विकास रफ्तार का इंजन बनी है। उन्होंने आगे कहा कि मार्च 2025 तक इस योजना से 1.76 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। जिससे अब तक 16.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का उत्पादन और बिक्री सुनिश्चित हुई है। वहीं 12 लाख से अधिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन ह...